विजय माल्या को बड़ा झटका, लंदन की हाई कोर्ट में प्रत्यर्पण याचिका खारिज
नई दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को लंदन की हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने सोमवार को भारत में उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि भारत में कई बैंकों से माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा लिए गए करीब 9 हजार करोड़ रुपये उधार और वित्तीय अनियमितता के लिए अपराधी घोषित किया जा चुका है और प्रत्यर्पण की कार्रवाई जारी है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने शराब कारोबारी विजय माल्या को पहले ही भगोड़ा घोषित किया हुआ है। लंदन की हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद माल्या के प्रत्यर्पण पर अंतिम निर्णय का मामला अब वहां की गृह सचिव प्रीति पटेल के पास जाएगा। हालांकि, माल्या ने 31 मार्च को जारी अपने ट्वीट में कहा था कि मैंने बैंको को लगातार उनके पैसे चुकाने का ऑफर किया है। लेकिन न तो बैंक पैसे लेने में तैयार है और ना ही प्रवर्तन निदेशालय संपत्तियों को छोड़ने के लिए। काश इस वक्त वित्त मंत्री मेरी बात को सुनतीं। (एजेंसी, हि.स.)