Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
VIDEO : फिर बोतल से निकलेगा लोकपाल नामक जिन , अन्ना हजारे करेंगे आंदोलन
मुंबई : एक बार फिर जनलोकपाल नामक जिन बोतल से निकलने के लिए तैयार बैठा है . जनलोकपाल और किसानो की हित के समाज सेवक अन्ना हजारे 23 मार्च से दिल्ली में आंदोलन करने वाले है .
नाशिक में कचरे से बिजली बनाने का काम बुधवार से होगा शुरू
अन्ना हजारे ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले दिनों देश के करीब 80 संस्था के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग बुलाई गयी थी जिसमे सभी लोगो ने मिलकर यह फैसला लिया की 23 मार्च 2018 शहिद दिन को दिल्ली में जनलोकपाल कानुन और किसानों के हित के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे . लेकिन दिल्ली में आंदोलन कहा होगा जंतर मंतर पर या रामलीला मैदान या शहीद मैदान में यह तय नहीं हुआ , इसके लिए हमने सरकार को पत्र लिख कर आंदोलन के लिए जगह माँगा है .
देखे विडियो