डोनल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस : कहा- पाकिस्तान पर बनाएंगे दबाव, CAA को बताया भारत का अंदरुनी मामला
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आज भारत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके भारत में दो दिन शानदार गुजरे हैं और दोनों देशों के बीच रक्षा सौदा हुआ है। भारत शानदार देश है और हमारे दिन अच्छे गुजरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी ने शानदार तरीके से हमारा आदर सत्कार किया और हम इससे बेहद प्रभावित हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं जारी हैं लेकिन अमेरिका में इसे लेकर कोई चिंता नहीं है। वहां स्थिति नियंत्रण में है और एक जहाज पर कुछ लोग इसके संक्रमण से ग्रसित हैं लेकिन उन्हें अलग-थलग रखा गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस अमेरिका के चुनाव में दखल देना चाहता है लेकिन हम इससे चिंतित नहीं हैं। लोग इस बात से काफी खुश हैं कि अमेरिका नतीजे हासिल करने में कामयाब रहा है। दक्षिण-एशिया में शांति के प्रयासों के लिए भारत और अमेरिका मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 19 साल बाद हम अफगानिस्तान से अपने लोगों को वापस बुलाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी संभव हो सकता है वो किया जा रहा है। जहां तक भारत दौरे को लेकर बात है, पीएम मोदी से काफी सकारात्मक बात हुई है और अमेरिका भारत के साथ संबंध और बढ़ाना चाहते हैं। पीएम मोदी एक शानदार शख्सियत हैं और हम जानते हैं कि उनके साथ-साथ भारत की प्रगति को लेकर अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी।
भारत में सीएए पर पूछे गए सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह भारत का अंदरुनी मामला है। ट्रंप ने कहा कि भारत धार्मिक आजादी पर सही काम कर रहा है और पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं। भारत में सबको धार्मिक आजादी की स्वतंत्रता मिली हुई है जो बेहद अच्छी बात है। भारत में सभी धर्मों का सम्मान होता है और पीएम मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं और कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देश काम कर रहे हैं। जहां तक कश्मीर के ऊपर मध्यस्थता का सवाल है अगर हमसे कहा जाएगा तो हम मध्यस्ता के प्रयासों के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत पर शांत शख्स हैं और समस्याओं को हल करने को लेकर उनका अपना एक नजरिया है।