Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

UP : शिया-सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को योगी सरकार ने किया भंग..

यूपी (16 जून):  गुरुवार को योगी सरकार ने शिया और सुन्नी वक़्फ़ बोर्डों को भंग करने का फ़ैसला लिया है। बताया जा रहा है कि बोर्डों पर वक़्फ़ संपत्तियों की देखभाल में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

मिल रही मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वक़्फ़ राज्य मंत्री मोहसीन रज़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बोर्डों को भंग किए जाने को मंज़ूरी दे दी है। रज़ा का कहना है कि बोर्डों से जुड़ी संपत्तियों में भ्रष्टाचार की रिपोर्टों के बाद भंग किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। 

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी और पूर्व सरकार में वक़्फ़ मंत्री आज़म ख़ान पर वक़्फ़ काउंसिल ऑफ़ इंडिया की जांच में सवाल उठाए गए थे। सेंट्रल वक्फ़ काउंसिल के एक जांच दल ने यूपी सरकार के समक्ष पेश अपनी रिपोर्ट में आज़म ख़ान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।

मोहसिन रज़ा ने हाल ही में वक़्फ़ बोर्डों पर अलग से तैयार रिपोर्टों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया था। रिपोर्टों के मुताबिक पूर्व सरकार में मंत्री रहते हुए आज़म ख़ान ने वक़्फ़ संपत्तियों पर क़ब्ज़े किए थे।

यह भी पढ़े : पहले अपहरण कर इस युवती से की शादी, फिर 9 माह बाद छोड़कर हुआ फरार

Related Articles

Back to top button
Close