Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

UP की योगी सरकार शुरू करेगी ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’. 3 रुपए में नाश्ता और 5 रुपए में भरपेट खाना.

yogiलखनऊ: 8 अप्रैल :=  UPवालों के लिए अच्छी खबर है। खासकर उन लोगों के लिए जो गरीब हैं, जो बेसहारा हैं। जिन्हें मुश्किल से दो वक्त की रोटी नसीब होती है। तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन और मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई की तर्ज पर – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है. जिनमें सिर्फ 3 रुपए में नाश्ता और पांच रुपये में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा.

भोजनालय का मसौदा तैयार.
सरकारी सूत्रों की मानें तो अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा तैयार हो गया है और इसका एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव देख चुके हैं. 12 अप्रैल को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसका प्रेजेंटेशन देखने वाले हैं. 

नाश्ता 3 रुपये और भोजन 5 रुपये

अन्नपूर्णा भोजनालय योजना में सुबह नाश्ता, दिन का खाना और रात का डिनर होगा. इसमें नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो खाने में रोटी, मौसम की हरी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा. नाश्ता 3 रुपये और भोजन 5 रुपये का होगा. अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे.

MP में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना 

   मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की. दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इस रसोई को खोलने का मकसद शहरों में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना देना है. मध्यप्रदेश की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने माया ने बताया, ‘हर जिला मुख्यालय में न्यूनतम एक स्थान पर दीनदयाल रसोई प्रारंभ की जायेगी. आवश्यकतानुसार बड़े शहरों में एक से अधिक केन्द्र स्थापित किए जा सकेंगें.’ उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना से न सिर्फ कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने का सुअवसर भी मिलेगा.

5रुपये में गरीबों को मिलेगा भरपेट भोजन

MP के मंत्री माया सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्य करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित व्यवस्था के मद्देनजर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा, ‘पांच रुपये की थाली में कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकेगा. थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी. रोजाना पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगभग 2,000 लोगों के खाने की व्यवस्था होगी.’ 

गेहूं-चावल एक रुपये प्रति किलो
माया सिंह ने बताया कि योजना की व्यवस्था की निगरानी जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति करेगी. समिति में शासकीय अधिकारियों के अतिरिक्त अनाज व्यापारी संघ तथा सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी सदस्य बनाया गया है. रसोई केन्द्रों के लिए गेहूं एवं चावल एक रुपये प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा. पानी तथा बिजली की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नि:शुल्क की जायेगी.

यह भी पढ़े : देर रात तक चली बैठक में CM योगी सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, UP में अब मिलेगी 24 घंटे बिजली.

Related Articles

Back to top button
Close