Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन ने संन्यास की घोषणा की

बीजिंग। बैडमिंटन के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक चीन के लिन डैन ने शनिवार को खेल से संन्यास की घोषणा कर दी।

डैन ने अपने करियर के दौरान बैडमिंटन के सभी प्रमुख खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें दो ओलंपिक स्वर्ण पदक (बीजिंग 2008 और लंदन 2012) और पांच बार विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक शामिल हैं।

उन्होंने ओलंपिक फाइनल में दोनों ही मौकों पर मलेशिया के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ली चोंग वेई को कड़े मैचों में मात दी थी। ली ने भी पिछले वर्ष बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।

चीनी मीडिया ने डैन के हवाले से कहा, “मैं जिस खेल से प्यार करता हूं मैंने उसे सब कुछ समर्पित किया है। मेरे परिवार, कोच, टीम के साथी और प्रशंसकों ने सुखद समय और मुश्किल समय में मेरा साथ दिया है।”

डैन को उम्मीद थी कि वे अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाग ले पाएंगे। मगर, कोरोनावायरस के चलते ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “अब मैं 37 साल का हो गया हूं, और मेरी शारीरिक फिटनेस और दर्द मुझे अपनी टीम के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की अनुमति नहीं देता है।” (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close