सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं-पायलट
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस विधायक दल के निर्णय के कुछ ही मिनिटोंं बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर एकाउंट से उपमुख्यमंत्री पदनाम हटा दिया.साथ ही ट्वीट किया कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं’.
पार्टी द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने से पूर्व मंगलवार दोपहर तक पायलट के ट्विटर अकाउंट के इंट्रो में पूर्व उपमुख्यमंत्री, एमएलए टोंक, पूर्व आईटी, टेलीकॉम और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्री और कमिशंड ऑफिसर टेरिटोरियल आर्मी लिखा हुआ था.पार्टी द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने के कुछ ही मिनटों बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर एकाउंट से उपमुख्यमंत्री पदनाम हटा दिया.साथ ही ट्वीट किया कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं’.
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट राजनीतिक संकट के बाद से ना तो मीडिया के सामने आ रहे थे और ना ही सोशल मीडिया अकाउंट से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अंतिम ट्वीट 10 जुलाई को ट्वीट किया था.अब चार दिन बाद टि्वटर हैंडल को उन्होंने एक्टिव किया है। (एजेंसी, हि.स.)