Home Sliderखबरेदेशराज्य

त्रिपुरा में बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजटिव, कुल संख्या हुई 118

अगरतला । त्रिपुरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार देर रात 11.08 बजे मुख्यमंत्री बिपल्व कुमार देब ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के अंबासा स्थित बीएसएफ की 138वीं बटालियन के चार जवान, 86वीं बटालियन के 25 जवान और एक ट्रक ड्राइवर समेत 30 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 118 हो गई है। हालांकि दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 116 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ग्रीन जोन में शामिल किए जाने के बाद त्रिपुरा में बीएसएफ के दो जवान कोरोना पॉजटिव के रूप में सामने आये थे। इसके बाद जैसे-जैसे बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट सामने आ रही है, वैसे-वैसे आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पूर्वोत्तर के त्रिपुरा राज्य को हाल ही में केंद्र सरकार ने रेड जोन या ऑरेंज जोन से पूरी तरह से बाहर कर दिया था लेकिन अचानक भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित होने से खतरा काफी बढ़ गया है। अधिकांश मरीजों का इलाज कोरोना अस्पताल में परिवर्तित अगरतला के जीबी अस्पताल में चल रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close