देशद्रोह मामला : कश्मीर के तीनों इंजीनियरिंग छात्र फिर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हुबली। सीआरपीसी की धारा 169 के तहत बॉन्ड भरे जाने के बाद रिहा किये गए कश्मीरी इंजीनियरिंग छात्रों को सोमवार को फिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। अदालत परिसर में उनको ले जाने के समय कुछ संगठन के सदस्यों ने इनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। मारपीट करने वालों को भगाने के लिए पुलिस को हल्के लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बाद में उनको तृतीय जेएमएफ कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उन्हें 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हुबली बार काउंसिल के सदस्य अशोक अनवेकर ने कहा कि न्यायाधीश पुष्पा जे ने इन छात्रों से पैरवी के लिए वकील के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने वकील रखने के लिए कुछ समय मांगा। बाद में न्यायाधीश ने उन्हें 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच, हुब्बल्ली बॉर एसोसिएशन ने कश्मीरी छात्रों की वकालत नहीं करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे इन तीन कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें रविवार को सीआरपीसी की धारा 169 के तहत एक बांड के निष्पादन पर छोड़ दिया था। रविवार को इनको छोड़ने के लिए पुलिस की कड़ी आलोचना हुई थी। इसलिए उन्हें आज सुबह गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश लिया गया। इनको छोड़ने को लेकर कुछ संगठनों के सदस्यों ने रविवार को पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया था।