टोनी आयरिश ने पीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से दिया इस्तीफा
लंदन। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी आयरिश ने व्यक्तिगत कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आयरिश, जो फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, ने साल की शुरुआत में पीसीए में अपनी भूमिका शुरू की थी। कोरोनावायरस महामारी के बीच डेरिल मिशेल, आयरिश की जगह लेंगे।
आयरिश ने कहा, “पीसीए के मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्य करना एक सम्मान की बात है, लेकिन इंग्लैंड में मेरे और मेरे बेटियों के लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है। मैंने एक परिवार के रूप में हमारे लिए सबसे अच्छा फैसला किया है।”
मिशेल ने कहा, “मैं टोनी और उनकी बेटियों को दक्षिण अफ्रीका लौटने पर बहुत शुभकामना देता हूं। टोनी का प्रबंधन टीम पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, विशेष रूप से इन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में।”
इससे पहले जून में, पीसीए ने इंग्लैंड महिला कप्तान हीथर नाइट और मिडलसेक्स के ऑलराउंडर जेम्स हैरिस को उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की थी। (एजेंसी, हि.स.)