Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन व 150 विकेट हासिल करने वाले दूसरे हफनमौला खिलाड़ी बने स्टोक्स

साउथेम्प्टन। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन और 150 विकेट हासिल करने वाले विश्व के दूसरे हरफनमौला खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एगस बाउल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अल्जारी जोसेफ का विकेट हासिल करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने 14 ओवरों में 49 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

29 वर्षीय स्टोक्स ने 64 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। केवल वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 63 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इसके साथ ही स्टोक्स इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस, भारत के कपिल देव और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के साथ 4000 टेस्ट रन और 150 से अधिक विकेट लाने वाले क्लब में शामिल हो गए। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close