तेलंगाना सरकार ने माना, राज्य में 90 फीसदी संक्रमण के मामले मरकज कांड के
हैदराबाद (तेलंगाना) । तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद नगरपालिका के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। राज्य भर से कोरोना के व्यापक प्रसार के लिए नई दिल्ली के मरकज मामले को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य सरकार ने स्वीकार किया कि कुल संक्रमण का 90 फीसदी मामला मरकज से संबंधित है। राज्य में अब तक सामने आए 700 संक्रमित मामले में से 645 मामले मरकज निजामुद्दीन से आने वाले पाए गए। कहा गया है कि अगर मरकज कांड नहीं होता तो राज्य में भय का कोई माहौल नहीं बनता।
दूसरी और तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जिलेवार आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन परिधि में सबसे अधिक कोरोना वायरस के 240 सक्रिय मामले सामने आए हैं।सूत्रों के अनुसार सकारात्मक पाए गए सभी संक्रमित लोगों को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और निकट संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनका परीक्षण किया जा रहा है। हर कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य पुलिस और नगरपालिका तथा विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।