तमिलनाडु में छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, दो पुलिस थाने किए गए बंद
चेन्नई । तमिलनाडु के कोयंबटूर में 6 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दो पुलिस थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। कोयंबटूर पुलिस आयुक्त सुमित सरन के अनुसार, इसके बाद अन्य 105 पुलिसकर्मियों के सैंंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे जिनकी रविवार को आई रिपोर्ट नेगेटिव है। सुमित सरन ने बताया कि इसके मद्देनजर पोदनूर और कुनिमुथुर के क्षेत्रों में स्थित दो पुलिस थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
फिलहाल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का शहर के ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पुलिस स्टेशनों के कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निजी मैरिज हॉल में भेज दिया गया है। कोरोना परीक्षण से गुजरने वाले 105 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 66 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1821 हो गई है। इलाज के बाद 94 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।