rajasthan
-
खबरे
Maharashtra – उदयपुर हत्याकांड , कन्हैयालाल के हत्यारों का बजरंगदल नें फुका पुतला
पालघर: पालघर के हुतात्मा चौक पर बजरंगदल नें कन्हैयालाल के हत्यारों का पुतला फुककर कन्हैयालाल कों श्रद्धांजलि दी. और दोषियों को जल्द से जल्द फासी देने की मांग करते हुए पालघर पुलिस निरीक्षक कों राष्ट्पति के नाम एक पत्र सौंपा गया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ताओ समेत अन्य लोग मौजूद थे. वही इस अवसर पर बजरंदल के मुकेश दुबे नें कहा इस देश में कुछ तालिबानी मानसिकता के लोंग देश के लिए खतरा बने हुए है . ऐसी मानसिकता के लोगों द्वारा देश में लोगों की हत्या की जा रही और यह लोग शोसल मिडिया पर अपना वीडियो शेयर कर अपने आकाओं खुश करने की कोशिश कर रहे है. इस तालिबानी मानसिकता वाली शक्तियों को पूरी ताकत से रोकना होगा. यह लोंग हिन्दुओ के सब्र का इन्तहा ना ले जिस दिन हिन्दुओ का सब्र टूट गया उस दिन इन्हें मुह छिपाने का भी मौका नही मिलेगा. देखें वीडियो …… कन्हैया ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट …. पिछले कुछ दिनों पहले पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शोसल मीडिया पर उदयपुर के टेलर कन्हैया ने पोस्ट किया था . जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद राजस्थान समेत पुरे देश के लोगों में आक्रोश का माहौल है.इस हत्या के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं.वहीं राजस्थान पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.
Read More »