Home Sliderखबरेबिज़नेस

चीनी का उत्‍पादन अक्‍टूबर-अप्रैल में 20 फीसदी घटा, लॉकडाउन में 10 लाख टन कम हुई बिक्री

नई दिल्‍ली। गन्‍ने के उत्‍पादन में कमी से चालू विपणन वर्ष में चीनी का उत्‍पादन 20 फीसदी घटकर 258.01 लाख टन रहा, जबकि लॉकडाउन की वजह से विगत दो माह के दौरान चीनी बिक्री में भारी गिरावट आई है। यह जानकारी भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने दी है। गौरतलब है कि विपणन वर्ष 2018-19 की समान अवधि (अक्टूबर-अप्रैल) में 321.71 लाख टन का चीनी उत्पादन हुआ था।

इस्मा ने कहा कि कोरोना-19 की महामारी की और देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से मार्च-अप्रैल के दौरान चीनी की बिक्री में 10 लाख टन की गिरावट दर्ज की गई है। इस्मा ने जारी एक बयान में कहा कि देशभर की चीनी मिलों ने एक अक्टूबर, 2019 और 30 अप्रैल, 2020 के बीच 258.01 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है।

उल्‍लेखनीय है कि ये पिछले साल के समान समय में उत्पादित 321.71 लाख टन से लगभग 63.70 लाख टन कम है। इस्‍मा ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में 90 चीनी मिलों में काम चालू है। इसके साथ ही इस्मा ने विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन घटकर 260 लाख टन रह जाने का अनुमान लगाया है जो पिछले वर्ष में करीब 330 लाख टन था। बता दें कि इस वर्ष परिचालन करने वाली 119 मिलों में से 44 मिलों ने अपने पेराई का काम को खत्म कर दिया है, जबकि 75 मिलें अभी भी चल रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close