मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 306 और निफ्टी 113 अंक ऊपर
नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार बाजार ने सारी गिरावटों को पीछे छोड़ते हुए तेजी दिखाई. आज सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार किया और तेजी के साथ ही बंद हुए. जबकि बीते कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को बाजार में गिरावट रही थी.
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार-
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 306.54 अंक ऊपर 34287.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.13 फीसदी उछलकर 113.05 अंक ऊपर 10142.15 के स्तर पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट –
आज के कारोबारी दिन में तो आज टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंफ्राटेल, टाटा स्टील, हिडाल्को, आईओसी, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम और बीपीसीएल के शेयर हरे तेजी दिखाते हुए निशान पर बंद हुए. वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. (एजेंसी, हि.स.)