Home Sliderखबरेबिज़नेस

शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, बीएसई में 558 अंक और निफ्टी में 168 पॉइंट की बढ़त

नई दिल्ली. आज बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरूआत करने के बाद बाजार बढ़त के साथ ही हरे निशान पर बंद हुआ है. बीएसई 558.22 अंक या 1.47% ऊपर 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 पॉइंट या 1.52% ऊपर 11,300.55 पर बंद हुआ.

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, ग्रासिम, कोटक बैंक, इंडसइंड बंक, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, हिंडाल्को, श्री सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंफ्राटेल, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, आईओसी, जी लिमिटेड और आईओसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

103 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 56 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे. 272 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 306 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close