उत्तर प्रदेशखबरे

SP में मचे घमासान के बीच अमर सिंह बोले बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा.

लखनऊ: मुलायम सिंह के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच राज्य सभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने सीएम अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा। 

अमर ने सीएम अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बीच चल रही सियासी दंगल को दुखद और गलत बताते हुए कहा कि यह असंवैधानिक और अनैतिक है।अमर सिंह ने कहा कि इस तरह की दुर्घटना जो हो रही है राजनीति की ये बिलकुल गलत है। मैं अपना पूरा समर्थन नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को देता हूं। उनकी अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करने के सामान है।

kbn10-news-sp-01

उन्होंने कहा कि उनके (मुलायम) विरुद्ध कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिलकुल असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है।अमर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संकट की इस घड़ी में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नेताजी के साथ खड़े रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close