दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार जीता रग्बी विश्व कप का खिताब
योकोहामा । दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार रग्बी विश्व कप खिताब जीत लिया है। शनिवार को यहां निसान स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 32-12 से हरा कर विश्व खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सबसे अधिक बार विश्व कप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2007 के विश्व कप फाइनल में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था। उस बार भी दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया था। स्प्रिंगबोक्स के डुआने वर्म्यूलेन ने फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद वर्म्यूलेन ने कहा कि हम एक टीम के रूप में लगातार बने रहना चाहते थे और हमने ऐसा ही किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार और खिताब दोनों दक्षिण अफ्रीका में 57 मिलियन लोगों को समर्पित है।