शोपियां में हमले की फिराक में बैठे जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू । आतंक रोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के वाची इलाके से सोमवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकी आरोपितों के कब्जे से पिस्तौल तथा हथगोले बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, शोपियां पुलिस को वाची क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने सेना की 55 आरआर तथा सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के साथ मिलकर क्षेत्र की घेरबंदी करते हुए अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने वाची पेट्रोल पम्प के पास छिपे जैश के दो आतंकियों को दबोच लिया।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमले की ताक में थे। आतंकियों के कब्जे से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है। कई और अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।