सेरी ए फुटबॉल : इंटर मिलान ने नापोली को 2-0 से हराया
मिलान। इंटर मिलान ने यहां जारी सेरी ए फुटबॉल लीग में नापोली पर 2-0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही 79 अंकों के साथ सेरी ए अंकतालिका में दूसरे नम्बर पर आ गया है।
इस मुकाबले में मिलान ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 11वें मिनट में डेनिलो डी अम्ब्रोसियो ने गोल कर मिलान को 1-0 से आगे कर दिया। इंटर मिलान ने अच्छा खेला और पहले हाफ में अपनी बढ़त बरकरार रखी।
दूसरे हाफ में भी मिलान ने नापोली को दबाव में रखा। मैच के 74वें मिनट में लुटारो मार्टिनेज ने बेहतरीन गोल कर मिलान की बढ़त 2-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
नापोली 37 मैचों में 59 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि, कोपा इटालिया की जीत से वह पहले ही 2020-21 यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इंटर मिलान का सामना अब अपने अगले मैच में अटलांटा से होगा, जो अंकतालिका में 37 मैचों में 78 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)