Home Sliderखबरेबिज़नेस

सेंसेक्‍स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये घटा

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के बीच में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया। हालांकि, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कंपनियों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। वहीं, आलोच्य सप्ताह के दौरान टॉप 10 कंपनियों में से एकमात्र रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में वृद्धि दर्ज की गई। गौरतलब है कि बीते हफ्ते टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक (सर्वाधिक) 45,535.19 करोड़ रुपये से घटकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 39,923.11 करोड़ रुपये घटकर के 5,09,430.95 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की बाजार हैसियत 39,386.76 करोड़ रुपये कम होकर 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 29,316.97 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 1,94,586.02 करोड़ रुपये पर, ज‍बकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 27,288.27 करोड़ रुपये लुढ़कर 2,18,670.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,457.32 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,33,132.42 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 25,221.54 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 17,696.12 करोड़ रुपये कम होकर 2,87,332.93 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,081.83 करोड़ रुपये बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये रहा और भारती एयरटेल का भी बाजार पूंजीकरण 8,537.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उल्‍लेखनीय है कि बीते हफ्ते बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, एयरटेल, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान पर रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close