सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी, निफ्टी चार माह के ऊपरी स्तर पर
नई दिल्ली/मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को दोपहर बाद घरेलू शेयर बाजार की चमक कायम है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक चार महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई के सेंसेक्स में भी 600 अंकों की तेजी है।
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीद से मेटल शेयर चमके हैं। ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर मे भी तेजी दिख रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज तक के अपने सबसे ऊंचे भाव स्तर को छुआ।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,434.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 1,442.25 रुपये पर खुला और डेढ़ बजे के करीब 1,476.00 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा। करीब सवा दो बजे कंपनी के शेयरों में 37.90 रुपये या 2.64% की मजबूती के साथ 1,472.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39,910 के पार नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी 175 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 11,800 के पार दिख रहा है।