Home Sliderखबरेदेशराज्य

सिंधिया के टाइगर जिंदा है बयान पर दिग्गी का पलटवार, कहा- मैं और माधवराव करते थे शेर का शिकार

भोपाल। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का ‘टाइगर जिंदा है’ बयान इन दिनों प्रदेश की राजनीतिक गलियारों मेंं खूब सुर्खियां बटोर रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद सीएम शिवराज ने भी उस समय खुद के लिए टाइगर अभी जिंदा है बयान दिया था। अब सिंधिया ने उसी लाइन को दोहराया है। सिंधिया के इस बयान के बाद कांग्रेस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने इस एक जुमला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवराज भी कहते हैं कि टाइगर जिंदा है।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सिंधिया की चुटकी लेते हुए कहा है कि अब सिंधिया कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर होते हैं तो टेरिटोरियल फाइट होती है। भाजपा से अभी और भी टाइगर जिंदा है वाले बयान देने वाले सामने आएंगे। देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है’ । उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘समय बड़ा बलवान। भाजपा का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रीमंडल गठन ने कितने भाजपा के “टाइगर” जिंदा कर दिये। देखते जाइये। शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!!

वहीं दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट कर कहा ‘जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।

इसके अलावा कांग्रेस नेता अरूण यादव ने भी ट्वीट कर सिंधिया के बयान पर घेराव किया है। उन्होंने ट्वीट लिखा एक टाइगर (शिवराज जी) पहले से ही मौजूद थे दूसरा टाइगर (सिंधिया जी) और पैदा हो गए आप लोग जनसेवक है या नरभक्षी ? (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close