एसबीआई को चौथी तिमाही में हुआ 3,581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को वित्त वर्ष 2019-20 के चौथी तिमाही में 3,581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही की तुलना में 327 फीसदी ज्यादा है। एसबीआाई ने शुक्रवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है।
शेयर बाजार को स्टेट बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक का शुद्ध लाभ 14,488 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक ने केवल 862 करोड़ रुपये का भी शुद्ध लाभ दर्ज किया था। लेकिन, वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक ने सबसे ज्यादा सालाना शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
उललेखनीय है कि कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश एसबीआई को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 3,581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ खबर से शेयर में भारी उछाल दिखा है। बीएसई पर स्टेट बैंक का शेयर 7.38 फीसदी की उछाल के साथ 186.80 रुपये पर और एनएसई पर एसबीआई का शेयर 7.47 फीसदी की उछाल के साथ 187.07 रुपये पर ट्रेंड करता दिखा। (एजेंसी, हि.स.)