गोल्ड रिजर्व से सोने की बिक्री की बात निराधार : आरबीआई
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रविवार को गोल्ड रिजर्व से सोने की बिक्री पर सफाई दी है। आरबीआई ने अपने बयान में मीडिया में आई ऐसी खबरों को निराधार बताया है। इन खबरों में कहा गया था कि केंद्रीय बैंक ने 30 वर्ष में पहली बार अपने गोल्ड रिजर्व से सोने की बिक्री की है।
आरबीआई ने कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि रिजर्व बैंक दीपावली के मौके पर अपने गोल्ड रिजर्व से सोने की बिक्री करेगा। हम स्पष्ट कर रहे हैं कि यह खबर पूरी तरह निराधार है। आरबीआई कोई सोना नहीं बेच रहा।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक के पास अगस्त के अंत तक 1.987 करोड़ औंस सोना था। 11 अक्टूबर को फॉरेक्स रिजर्व में $26.7 अरब के बराबर सोना था। रिजर्व बैंक अपने खजाने में रखे सोने के वॉल्यूम की डिटेल बार-बार नहीं देता। सुरक्षा के लिहाज से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अपने फॉरेन एक्सचेंज का कुछ हिस्सा डायवर्सिफिकेशन के लिए सोने के तौर पर रखते हैं। रिजर्व बैंक नवंबर 2017 से सोने की छिटपुट खरीदारी करता आ रहा है और तब से अब तक वह लगभग 20 लाख औंस सोना खरीद चुका है। एजेंसी हिस