सचिन ने ओली पोप की तुलना इयान बेल से की
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में नाबाद 91 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ओली पोप की तुलना पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बेल से की है।
सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ”तीसरा टेस्ट मैच देख रहा हूं। ओली पोल को देखकर मुझे इयान बेल की याद आ गई। वह ठीक उन्हीं की तरह खेल रहे हैं। पोप का स्टांस और फुटवर्क सबकुछ इयान बेल की तरह है।”
बेल इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 एकदिनी और 8 टी-20 मैच खेल चुके हैं। बेल ने टेस्ट क्रिकेट में 7727 रनों के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया जबकि इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 42.69 का था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। पोप 91 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। पोप पांचवें विकेट के लिए जोस बटलर के साथ नाबाद 136 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। बटलर 56 रन बनाकर नाबाद हैं। (एजेंसी, हि.स.)