RSS प्रमुख भागवत के हाथों आमिर खान को मिला ‘दीनानाथ सम्मान’
मुम्बई, 25 अप्रैल = आमिर खान अमूमन फिल्म पुरस्कार समारोह से दूर रहते हैं, लेकिन जब मामला लता मंगेश्कर का था, जो आमिर खान खुद को रोक नहीं पाए। सोमवार देर शाम आमिर खान को दीनानाथ सम्मान से नवाजा गया। आमिर खान को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के हाथों ये सम्मान मिला। आमिर खान को दंगल फिल्म बनाने के लिए विशेष रूप से ये सम्मान दिया गया। समारोह में आमिर के अलावा भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए कपिल देव को सम्मान मिला, तो फिल्मों में योगदान के लिए पुराने दौर की अभिनेत्री वैजयंती माला बाली को सम्मानित किया गया।
अपने पिता और मशहूर संगीतकार स्व. दीनानाथ मंगेशकर की याद में लता मंगेशकर द्वारा शुरू किए इस सम्मान में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को सम्मानित किया जाता है।
लता मंगेशकर ने इस मौके पर अपने संबोधन में विशेष रूप से मोहन भागवत के समारोह में आने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और याद दिया कि उनके पिता हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्य रह चुके हैं। आमिर खान ने कहा कि उनको ये सम्मान पाकर गर्व महसूस हो रहा है।