रोहित ने पूरा किया स्टे होम चैलेंज,अय्यर,पंत और रहाणे को किया नामित
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह द्वारा दिये गए स्टे होम चैलेंज को पूरा कर दिया है और इस चैलेंज के लिए टीम के तीन खिलाड़ियों को नामित किया है।
रोहित ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने बल्ले के हैंडल का उपयोग करते हुए गेंद को उछालते हुए देखा जा सकता है। रोहित ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, युवराज ये आपके लिए! मैं घर पर रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं श्रेयस अय्यर,रिषभ पंत और अजिंक्या रहाणे को स्टे होम चैलेंज के लिए नामित करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हिटमैन रोहित शर्मा और टर्बनेटर हरभजन सिंह को ‘स्टे होम चैलेंज’ दिया था। सचिन तेंदुलकर ने जहां आंखों पर पट्टी बांधकर क्रॉस बल्ले पर गेंद को उछालकर टास्क पूरा किया तो भज्जी ने भी अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। भज्जी ने बच्चों वाला बैट लिया और उसपर गेंद उछालते हुए टास्क पूरा किया और उन्होंने बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली, दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को टैग करते हुए स्टे होम चैलेंज दिया। (एजेंसी, हि.स.)