RJD की बैठक में फैसला: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, केंद्र सरकार को देंगे जवाब
पटना, 10 जुलाई : सीबीआई मामले में फंसे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव विपक्ष की मांग पर इस्तीफा नहीं देंगे। राजद विधायकों ने सोमवार को यहां बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व में आस्था जताने के साथ उनके कामकाज की सराहना की। पार्टी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लालू परिवार को झूठे आरोप लगा कर परेशान कर रही है। मामले का कानूनी मुकाबले के साथ राजनीतिक मुकाबला के लिए 27 अगस्त को पटना में रैली कर केन्द्र को जवाब दिया जायेगा। कानूनी मुकाबला के तहत तेजस्वी की अग्रिम जमानत लेने की पहल होगी। परिस्थिति अनुकूल नहीं होने की स्थिति में आत्म समर्णण करने के पहले तेजस्वी इस्तीफा देंगे। लालू और राबड़ी देवी की भी सीबीआई के मामले यही रणनीति होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सोमवार को 11 बजे से एक घंटा चली राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी और पूर्व सांसद जगदानंद ने प्रेस कांफ्रेंस में विधायकों की राय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वस्तुत: आज की बैठक राष्ट्रपति का 17 जुलाई को होने वाले चुनाव और 27 अगस्त की रैली को लेकर बुलायी गयी थी। मीडिया के कयास के अनुरुप तेजस्वी को लेकर बैठक नहीं थी। मीडिया प्रतिनिधियों के कुरेदने पर उन्होंने कहा कि विधायकों ने फैसला किया कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे और पद पर बने रहेंगे । लालू परिवार को राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र की भाजपा सरकार परेशान और प्रताड़ित कर रही है । इसका रैली से जवाब दिया जायेगा।
लालू परिवार दिल्ली में ले सकता हैं अग्रिम जमानत
पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने रेलवे के दो होटलों को निजी हाथों में सौंपने में गड़बड़ी को लेकर 5 जुलाई को दर्ज मामले में 8 जुलाई को 12 जगहों पर सीबीआई की छापामारी के बाद मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की चुप्पी के संबंध में कहा कि स्वास्थ्य लाभ कर राजगीर से लौटने के बाद रविवार को नीतीश ने लालू से बातचीत की है। इसका विवरण देने से उन्होंने इंकार कर दिया।
इधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा कि बीमारी और मुकदमा का व्यक्तिगत रूप से मुकाबला होता है। शुभेच्छु लोगों की सहानुभूति रखने भर की मदद होती है। लालू परिवार केन्द्र सरकार की साजिश का पूरी मजबूती से राजनीतिक और कानूनी मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को तेजस्वी से इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में इस्तीफा न देकर ट्रायल फेस कर रही हैं। भाजपा के कई नेताओं पर मुकदमा होने के बाजजूद वे पद पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने का भाजपा का प्रयास सफल नहीं होने वाला है।
लालू परिवार पर छापों और नीतीश की चुप्पी से बिहार की राजनीति गरमाई