बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 606 अंक उछला
नई दिल्ली। ग्लोबल स्तर पर सकारात्मक माहौल और दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह से लगातार तीसरे दिन कारोबारी दिन भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, दिनभर के कारोबार के दौरान बुधवार को शेयर बाजार 750 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
हालांकि कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 605.64 अंक और 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 32,720.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 172.45 अंक और 1.84 फीसदी बढ़त के साथ 9,553. 35 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी दिखी है। एचडीएफसी में करीब 7 फीसदी तेजी रही, जबकि एचडीएफसी बैंक में 5 फीसदी तेजी रही। एचसीएल टेक, एमएंडएम और टाटा स्टील भी टॉप गेनर्स रहे हैं, जबकि एक्सिस बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे। वहीं, निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी बैंक में लगभग 2 फीसदी की तेजी रही है। इसके साथ ही फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स में भी 3.5 फीसदी की तेजी रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व मंगलवार को सेंसेक्स 371.44 अंकों की उछाल के साथ 32,114.52 के स्तर पर और निफ्टी 98.60 अंक चढ़कर 9,380.90 पर बंद हुए थे। सोमवार को भी बाजार 415.86 अंक ऊपर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)