रोड्स जैसे क्षेत्ररक्षक के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती थी : सचिन
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स की तारीफ करते हुए कहा कि रोड्स जैसे क्षेत्ररक्षक के खिलाफ खेलना उनके लिए हमेशा एक चुनौती थी।
रोड्स, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 139 कैच लिए थे,ने सोमवार को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच भी रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सचिन ने कहा कि रोड्स को मैदान में देखना हमेशा से ही रोचक रहा है।
सचिन रोड्स को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जॉन्टी, आपके जैसे क्षेत्ररक्षक के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती थी और आपको मैदान में देखना हमेशा से रोमांचक रहा है।”
रोड्स ने दक्षिण अफ्रीकी के लिए 52 टेस्ट और 245 एकदिवसीय मैच खेले और 8,467 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। रोड्स के नाम एक ही एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 1993 में एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच कैच लिए थे। (एजेंसी, हि.स.)