Home Sliderखबरेबिज़नेस

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 421 अंक फिसला

नई दिल्ली. आज गिरावट के साथ अपने कारोबार की शुरूआत करने के बाद शेयर बाजार ने दिन का अंत भी गिरावट के साथ ही किया है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही लाल निशान पर बंद हुआ हैं. आज पूरा दिन दोनों को गिरावट पर ही कारोबार करते देखा गया.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार –

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 421.82 अंकों की गिरावट के साथ 38,071.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल रंग के साथ अपने कारोबार की समाप्ति की निफ्टी 0.90 फीसदी नीचे 102.10 अंकों की गिरावट के साथ 11198.45 के स्तर पर बंद हुआ.

इन शेयरों में रही गिरावट-

एचसीएल टेक, एम एंड एम, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, मारुति, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. जबकि आज डॉक्टर रेड्डी, टाटा स्टील, ग्रासिम, इंडसइंड बंक, इंफ्राटेल, यूपीएल, सिप्ला, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और गेल के शेयर तेजी दिखाते हुए हरे निशान पर बंद हुए हैं. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close