लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 190 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में 190 अंक लुढ़कर बंद हुआ । दिनभर के उथल-पुथल के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 190.10 अंक और 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31,371.12 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.65 अंक और 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 9,196.55 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि कारोबार के अंत में बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में कमजोरी रही। आटो, आईटी, मेटल शेयरों में तेजी रही। आरआईएल आज का टॉप लूजर रहा और इसमें 6 फीसदी की गिरावट रही है। कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों मे से 20 शेयरों में तेजी रही । एनटीपीसी में 6 फीसदी, एयरटेल में 4 फीसदी तेजी रही है। आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे। वहीं ,आरआईएल, एशियन पेंट्स कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक,ओएनजीसी और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं, जबकि निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में से 7 हरे निशान में बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 31342.93 के स्तर पर खुला था। वहीं, एक दिन पहले भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31,561.22 पर और निफ्टी 9,239.20 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)