Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

रेप के मामले में चिन्मयानंद की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीड़ित छात्रा

नई दिल्ली । रेप के आरोपित चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है। उसने आरोपित के जमानत पर होने से अपनी सुरक्षा को खतरा बताया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 24 फरवरी को सुनवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत आदेश में विवादित टिप्पणी की थी। जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने यह कहते हुए चिन्मयानंद को जमानत दी थी कि दोनों ने एक-दूसरे का इस्तेमाल किया। इससे यह कह पाना मुश्किल है कि किसने किसका शोषण किया।

चिन्मयानन्द 20 सितम्बर, 2019 से जेल में बंद थे। इस मामले में पीड़ित छात्रा और उसके साथियों को हाई कोर्ट ने पहले ही जमानत दे दी थी। इससे पहले रंगदारी मामले में आरोपित पीड़ित छात्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 11 दिसम्बर, 2019 को शाहजहांपुर जेल से रिहा कर दिया गया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close