राजस्थान में संक्रमितों की संख्या दो हजार तक पहुंची, अब तक 29 की मौत
जयपुर । राजस्थान में कोरोना से एक और मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है। वहीं 36 और नये मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 2000 तक पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह कोटा में 18, जयपुर में 13, झालावाड़ में 4 और भरतपुर में एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पातल में जमवारामगढ़ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बुजुर्ग को पेट दर्द की शिकायत पर 13 अप्रैल को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले बुजुर्ग की कोरोना जांच निगेटिव आई थी। मौत के बाद 23 अप्रैल को दोबारा लिए गए सैम्पल की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग की मौत 22 अप्रैल की रात में हुई थी। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बुजुर्ग के परिवार के करीब 30 लोगों को क्वारेंटाइन किया है। गांव की सीमाएं सील कर सर्वे शुरू किया गया है। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 753, जोधपुर में 310, कोटा में 140, टोंक में 115, भरतपुर में 107, अजमेर में 106, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, दौसा में 21, झालावाड़ में 24, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर में एक संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 69 हजार 764 नमूनों में से 2000 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 63 हजार 485 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 279 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।
राजस्थान के कुल 2000 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1937 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 473 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 193 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 183 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक हैं।