राजस्थान ने प्रभावी रणनीति से रोकी कोरोना की रफ्तार
जयपुर । राजस्थान में 14 अप्रैल के बाद कोरोना के संक्रमण की वृद्धि दर में कमी दर्ज की गई है। यदि लॉकडाउन प्रथम में संक्रमण में हुई वृद्धि दर के अनुसार ही आज भी कोरोना का संक्रमण फैलता तो अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 3116 हो सकती थी। लेकिन, संक्रमण के फैलाव पर अपनाई गई प्रभावी रणनीति के कारण अब तक संक्रमितों की संख्या 2100 तक भी नहीं पहुंची। प्रदेश में कोरोना से अब तक 32 मौतें हो चुकी हैं, जबकि इसका दायरा 26 जिलों में फैला हुआ है।
राजस्थान में शनिवार सुबह 25 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2059 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह अजमेर में सर्वाधिक 8, जोधपुर व झालावाड़ में 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2 व डूंगरपुर में कोरोना 1 नया मरीज मिला है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 777, जोधपुर में 321, कोटा में 148, टोंक में 115, अजमेर में 114, भरतपुर में 107, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 29, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 4, करौली व धौलपुर में 3-3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 संक्रमित हैं।
ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर के आर्मी कैम्प में क्वारेंटाइन किए गए भारतीय नागरिकों में से 457 को अब तक श्रीनगर, लद्दाख व श्रीनगर भेजा जा चुका है। प्रदेश में अब तक 74 हजार 484 नमूनों में से 2059 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 68 हजार 133 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 292 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।
राजस्थान के कुल 2059 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1996 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।