राजस्थान में कोरोना से दो और मौतें, 41 नये संक्रमितों के साथ अब 1270 मरीज
जयपुर । जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। जबकि 41 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में शनिवार सुबह भरतपुर में 27, कोटा में 5, अजमेर-जयपुर व जोधपुर में 2-2 तथा बांसवाड़ा-जैसलमेर व नागौर में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना के 1270 मरीज हो चुके हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती सुभाष चौक निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति को हृदय रोग संबंधी तकलीफ के चलते परिजन 10 अप्रैल को लेकर आए थे। उनकी 12 अप्रैल को जांच पॉजिटिव आई। उन्होंने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। वहीं शास्त्रीनगर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति को 13 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज था। 15 अप्रैल को वे पॉजिटिव पाए गए थे। बीती रात उनकी भी मौत हो गई। अब तक जयपुर में नौ, भीलवाड़ा-जोधपुर व कोटा में 2-2, अलवर-बीकानेर में 1-1 तथा यूपी की एक बालिका की कोरोना से मौत हो चुकी है। जयपुर में कोरोना के कहर को देखते हुए रैपिड टेस्टिंग किट से सैम्पल्स की जांच शुरू की है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर में 496, जोधपुर में 156, कोटा में 97, टोंक में 93, भरतपुर में 70 व बांसवाड़ा में 60 कोरोना रोगी है। इसके अलावा झुंझुनूं में 36, बीकानेर में 35, जैसलमेर में 31, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 18, अजमेर में 17, नागौर में 15, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 42 हजार 847 नमूनों में से 1270 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 36 हजार 153 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी पांच हजार 424 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1229 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1208 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 60 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 183 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 93 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है।