राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 और मौतें, 86 संक्रमितों के साथ अब 2524 मरीज
जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंच गई। प्रदेश में गुरुवार सुबह 9 बजे तक 86 नए संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2524 हो गई है। जोधपुर में 59, जयपुर में 14, अजमेर में 4, चित्तौडग़ढ़ में 3, टोंक में 2, अलवर, बारां, धौलपुर, कोटा में 1-1 नया संक्रमित बढ़ा है।
राहत की बात यह है कि अब तक 827 संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 592 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 1640 एक्टिव मरीज हैं।
कोरोना से 2 मौतें गुरुवार को जयपुर में हुई। इनमें एक सोढ़ाला की सतेन्द्र कॉलोनी का है, जबकि एक अन्य मरीज का ब्यौरा नहीं मिल पाया है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 892, जोधपुर में 472, कोटा में 193, अजमेर में 150, टोंक में 134, नागौर में 118, भरतपुर में 111, बांसवाड़ा में 64 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर व भीलवाड़ा में 37-37, जैसलमेर में 35, दौसा में 21, चित्तौडग़ढ़ में 19, चूरू में 14, पाली व धौलपुर में 12-12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर व अलवर में 8-8, डूंगरपुर में 6, करौली में 3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 व राजसमंद में एक संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 98 हजार 231 नमूनों में से 2524 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 90 हजार 549 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। अभी 5 हजार 158 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2524 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2461 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।