राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 और मौतें, 38 नए संक्रमितों के साथ अब 3355 मरीज
जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण गुरुवार को 2 और संक्रमितों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर व अजमेर में कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती हुए एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 95 तक पहुंच गया है। इनमें से अकेले जयपुर में 52 संक्रमितों की मौत हुई हैं। प्रदेश में गुरुवार सवेरे तक 38 नए संक्रमितों का पता चला है। इन्हें मिलाकर अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3355 हो गई है।
जयपुर व अजमेर में कोरोना से दम तोडऩे वाले दोनों संक्रमितों का ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है। प्रदेश में गुरुवार सुबह तक चित्तौडग़ढ़ में 16, जयपुर में 9, पाली में 6, धौलपुर में 4, कोटा में 2, उदयपुर में 1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1739 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1275 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1099, जोधपुर में 812, कोटा में 223, अजमेर में 182, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर व चित्तौडग़ढ़ में में 116-116, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा पाली में 46, झालावाड़ में 45, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, दौसा व धौलपुर में 21-21, अलवर में 16, उदयपुर में 16, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर में 9, राजसमंद में 6, प्रतापगढ़ व करौली में 4-4, जालोर व बाड़मेर में 3-3, बारां में 1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक एक लाख 39 हजार 580 नमूनों में से 3355 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि एक लाख 34 हजार 172 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 2 हजार 53 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।