Home Sliderखबरेदेशराजस्थानराज्य

राजस्थान में कोरोना से अब तक 90 मौतें, 35 नए मामले आए सामने, संख्‍या बढ़कर 3193 हुई

जयपुर । राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 35 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3193 हो गई है।

बुधवार सवेरे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 22, पाली में 7, अजमेर व डूंगरपुर में 2-2, अलवर, चित्तौडग़ढ़ के 1-1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1536 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1131 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 12 मौतें दर्ज की गई थी। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1069, जोधपुर में 762, कोटा में 221, अजमेर में 179, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 115, चित्तौडग़ढ़ में 100, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं व झालावाड़ में 42-42, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर व पाली में 35-35, दौसा में 21, उदयपुर व धौलपुर में 15-15, चूरू व अलवर में 14-14, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर में 9, राजसमंद में 5, प्रतापगढ़ में 4, करौली व बाड़मेर में 3-3, बारां में 1 संक्रमित हैं।

प्रदेश में अब तक 01 लाख 34 हजार 987 नमूनों में से 3193 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 01 लाख 28 हजार 297 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 497 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close