राजस्थान में कोरोना : 58 नये संक्रमितों के साथ अब तक 2141 मरीज
जयपुर । राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना के 58 और नये मरीज मिले हैं। इनमें नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में 7, कोटा में 3, झालावाड़ व हनुमानगढ़ में 1-1 रोगी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 2141 संक्रमित हो गए हैं। कोरोना से शनिवार को जयपुर, जोधपुर व कोटा में 3 मौतें हुई थी। अब तक कोरोना से राज्य में 35 मौतें हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 799, जोधपुर में 341, कोटा में 152, टोंक में 115, अजमेर में 123, नागौर में 113, भरतपुर में 109, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 4, करौली व धौलपुर में 3-3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में 1-1 संक्रमित हैं। प्रदेश में सैम्पल्स का बैकलॉग खत्म करने के लिए 4 हजार सैम्पल दिल्ली की निजी लैबों में भेजे गए हैं। 24 से 36 घंटों में इनकी रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
प्रदेश में अब तक 78 हजार 993 नमूनों में से 2141 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 71 हजार 806 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 46 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2141 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2078 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। अब तक 513 कोरोना संक्रमित रिकवर्ड हो चुके हैं, जिनमें से 244 को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है।