राजस्थान में कोरोना से 2 और मौतें, 70 नए संक्रमितों के साथ अब 5030 मरीज
जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार सुबह तक दो और मौतें हो गई। दोनों मौतें राजधानी जयपुर में हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से 128 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ प्रदेश में 70 नए संक्रमित मिले। इनमें से सर्वाधिक 36 मरीज जयपुर में मिले। इनमें भी 14 मरीज जयपुर की जिला जेल में मिले है। जिला जेल में शनिवार को भी 119 बंदी संक्रमित मिले थे। इनके अलावा डूंगरपुर में 18, बीकानेर में 5, कोटा व झुंझुनूं में 2-2, अजमेर, बाड़मेर, दौसा, प्रतापगढ़, नागौर, सवाईमाधोपुर व करौली में 1-1 नए संक्रमित का पता चला। प्रदेश में इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा अब 5030 हो गया है।
प्रदेश में लगातार चार दिन से कोरोना वायरस से संक्रमितों का रिकॉर्ड बन रहा है। यहां इन चार दिनों में 833 नए मरीज मिल चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1552, जोधपुर में 993, उदयपुर में 363, कोटा में 321, अजमेर में 255, नागौर में 162, चित्तौड़गढ़ में 152, टोंक में 147, भरतपुर में 123, पाली में 114, जालोर में 69, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा डूंगरपुर में 60, झुंझुनूं में 56, भीलवाड़ा में 50, झालावाड़ में 48, जैसलमेर व बीकानेर में 47-47, अलवर, चूरू, दौसा व राजसमंद में 33-33, सिरोही में 32, सीकर में 27, धौलपुर में 24, बाड़मेर में 19, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 386 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
राजधानी जयपुर की जिला जेल में 133 बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इन सभी के उपचार के लिए जेल में ही कोरोना वार्ड बनाया गया है। जयपुर जिला जेल में पिछले सप्ताह एक कैदी रोगी मिला था। इसके बाद जेल अधीक्षक और फिर कुल नौ संक्रमित मिले थे। अब शनिवार को एक साथ 119 और रविवार को 14 संक्रमित मिलने से साफ है कि जेल में भारी संक्रमण फैल चुका है। अब तक इस जेल से कैदियों सहित कुल 128 लोग रोगी मिल चुके हैं। यहां कुल 423 कैदी हैं। इन कैदियों सहित जयपुर में शनिवार को कुल 131 लोग कोरोना से पीडि़त मिले थे। यह राजस्थान में किसी भी शहर में इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में रोगी मिलने का रिकॉर्ड है।