भरतपुर व बांसवाड़ा में मिले 11 रोगी, राजस्थान में संक्रमित बढ़कर अब 815 हुए
जयपुर । राजस्थान में कोरोना विषाणु का संक्रमण गुजरे चार दिनों से तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में सोमवार सुबह तक भरतपुर में 10 व बांसवाड़ा में 1 नए व्यक्ति में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से प्रभावित मरीजों की तादाद बढक़र 815 हो गई है। इससे पहले प्रदेश में रविवार को 104 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर में 341, टोंक में 59, बांसवाड़ा में 53, जोधपुर में 51 कोरोना के रोगी है। इसके अलावा कोटा में 40, बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 19, झालावाड़ व चूरू में 14-14, दौसा में 8, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है। प्रदेश में अब तक 28 हजार 505 नमूनों में से 815 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 25 हजार 150 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2 हजार 540 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
राजस्थान के कुल 815 संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों समेत 761 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 52 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है। अब तक प्रदेश में 121 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 63 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।