राजस्थान में 47 नए संक्रमितों के साथ अब 1935 मरीज, जयपुर-जोधपुर में हालात खराब
जयपुर । राजस्थान में राजधानी जयपुर के बाद पश्चिमी राजस्थान का जोधपुर जिला कोरोना के लिहाज से राज्य सरकार के लिए बड़ी चिंता का सबब बन रहा है। यहां रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों के कारण संक्रमितों की तादाद 307 तक पहुंच गई है। प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 47 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें भी सर्वाधिक 20 संक्रमित जोधपुर में मिले हैं। इसके अलावा जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ व कोटा में 2-2 तथा अजमेर में 1 मरीज का पता चला हैं। कोरोना का दायरा 26 जिलों में फैल चुका है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 737, जोधपुर में 307, कोटा में 116, टोंक में 115, अजमेर में 104 व भरतपुर में 103, नागौर में 85, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 66 हजार 257 नमूनों में से 1935 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 58 हजार 552 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 770 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1935 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1872 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 344 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 133 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 123 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक हैं।