राहुल ने ‘नमस्ते ट्रम्प’ और सरकार गिराने की कोशिशों को बताया केंद्र की ‘उपलब्धियां’
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मोदी सरकार की अप्रभावी नीतियों को लेकर तंज कसा है। राहुल का कहना है कि कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां सिर्फ नमस्ते ट्रम्प, मप्र की सरकार गिरना और राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश है। शायद इसी वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश आत्मनिर्भर है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की छठवीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।’
इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने कोरोना वायरस संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर भाजपा सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार लगातार राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर झूठ बोल रही है और अब उसने इसे संस्थागत रूप दे दिया है। (एजेंसी, हि.स.)