Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल उस वंश परंपरा से हैं जिसके लिए रक्षा समिति की बैठक नहीं कमीशन मायने रखता: नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी देश का मनोबल गिराने के लिए सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल उस वंश परंपरा से आते हैं जिसके लिए रक्षा समिति नहीं बल्कि कमीशन मायने रखता है।

नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं होते हैं लेकिन दुख की बात है कि देश का मनोबल गिराने के लिए हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं। वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल उस वंश परंपरा से आते हैं जिसके लिए रक्षा से जुड़े मामलों में समितियों की बैठक नहीं बल्कि कमीशन मायने रखता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई सदस्य ऐसे हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को आगे नहीं बढ़ने देगा। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close