Home Sliderखबरेविदेश
विरोध प्रदर्शनों के चलते चिली में आपातकाल घोषित
सैनटियागो । चिली के राष्ट्रपति ने सैनटियागो में मेट्रो के टिकटों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शनों के चलते शुक्रवार की रात को आपातकाल की घोषणा कर दी। साथ ही सेना को सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी है।
राष्ट्रपति सिबेस्टियन पिनेरा ने कहा कि ‘हमारे आपातकालीन कानून के प्रावधानों के अनुसार मैने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और मेजर जनरल जेवियर इटुरियागा डेल कैंपों को राष्ट्रीय रक्षा प्रमुख नियुक्त किया है।’
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई हिस्सों में दंगे किए। पुलिस के साथ संघर्ष किया और कई स्टेशनों पर हमलों के बाद मेट्रो प्रणाली बंद कर दी गई।