पुर्तगाल में दो महीने रहने के बाद इटली लौटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो
नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दो महीने स्वदेश में रहने के बाद इटली लौट आए हैं. फुटबॉल क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो को 14 दिन क्वारनटाइन में रहना होगा.
इसके बाद ही वे प्रशिक्षण शुरू कर पाएंगे. इनके अलावा फेडरिको बर्नार्डेस्की, जुआन कुआड्राडो, कार्लो पिंसोग्लियो और एरोन रैमसे भी वापस आ गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है.
वहीं, ला लीगा का सत्र जून से शुरू हो सकता है. मार्च से ही देश में हर तरह की खेल गतिविधियां पर रोक लगा दी गई थी. स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से दो दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह अभ्यास कर सकते हैं.
सीरी- ए लीग की सभी 20 टीमें चाहती हैं कि लीग शुरू हो. लेकिन इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडफोरा ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इंडिविजुअल अभ्यास की ही छूट दी गई है. 18 मई के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस के बारे में फैसला होगा. (एजेंसी, हि.स.)