Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

पालघर में भाजपा नेताओ को पुलिस ने लिया हिरासत में

पालघर : संतो को न्याय दिलाने और उनकी आत्मा की शांति के लिए दिया जलाने और भूख हड़ताल के लिए निकले भाजपा नेताओ को रोकते हुए पालघर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उन्हें मनोर पुलिस स्टेशन में कुछ घंटे रखने बाद फिर उन्हें पर्सनल बॉन्ड पर छोड़ दिया गया .

पालघर जिला के गडचिंचले गाँव में 16 अप्रैल को भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित उनके चालक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता व बिधायक राम कदम द्वारा बुधवार सुबह जनाक्रोश यात्रा का एलान करने के बाद बुधवार सुबह में मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर मनोर के पास मस्तान नाका पर राम कदम के साथ गड़चिंचले जाने के भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदकुमार पाटील,जिला संघटन सरचिटणीस संतोष जनाठे,सुजित पाटील, सुशील औसरकर,संतोष गिंभळ,हर्षद पाटील समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता जमा हुए थे .


जिन्हें पालघर के डीवाईएसपी विकास नाईक व मनोर पुलिस निरीक्षक दराडे व अन्य पुलिस अधिकारियो और कर्मियों ने इन्हें गडचिंचले गाँव में जाने से रोकते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया .

Tags

Related Articles

Back to top button
Close